Abhi Bharat

पटना : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात मुचकुंद ढ़ेर

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

पटना से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ मुचकुंद को मार गिराया है. घटना पाटलिपुत्र स्टेशन से कुछ दूर पूर्वी गोला रोड पर घटी जहां गुरुवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मुचकुंद मारा गया. उस पर 50 हजार का इनाम था.

बता दें कि नौबतपुर के चेचौल गांव के 22 साल के मुचकुंद को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम गुरुवार की रात राजीवनगर, पाटलिपुत्र व नेहरूनगर में छापेमारी कर रही थी. इसी बीच वह बाइक से एक सहयोगी के साथ भाग निकला. वहीं उसका पुलिस पीछा करते हुए जगदेवपथ तक पहुंची, लेकिन वह वहां से भी निकल गया. पुलिस उसका पीछा करती रही.

https://youtu.be/woWuRyOWkvA

इसी दौरान पूर्वी गोला रोड पर उसकी बाइक फिसल गई. बाइक पर पीछे बैठा मुचकुंद को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया. लेकिन, उसका सहयोगी फरार हो गया. उसके बाद मुचकुंद ने खुद को घिरता देख पुलिस पर यूएस मेड 7.65 पिस्टल से करीब 10-12 राउंड फायरिंग कर दी. इसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन लाल व एसआई मो मुश्ताक बाल-बाल बच गए. गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी.

जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग की जिसमें चार गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने उस के पास से पिस्टल व कीमती मोबाइल भी बरामद किया है. 3 दिसंबर को बाइपास इलाके में मुचकुंद गिरोह के उज्ज्वल और उसके सहयोगियों से मुठभेड़ में जवान मुकेश कुमार शहीद हुए थे. उसी समय से पुलिस मुचकुंद के पीछे लगी थी.

You might also like

Comments are closed.