Abhi Bharat

सीएम समीक्षा यात्रा : बक्सर में काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला, कैमूर में शिक्षकों ने दिखाया काला कपड़ा

जितेन्द्र कुमार / रजनीश गुप्ता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के चौथे चरण के दौरान शुक्रवार को बक्सर और कैमूर में लोगों ने जमकर हंगामा किया और सीएम के खिलाफ नारेबाजी की. बक्सर में जहाँ लोगों ने सीएम के काफिले पर हमला बोलते हुए ईंट-पत्थर चलायें वहीं कैमूर में शिक्षको द्वारा मुख्यमंत्री को काला कपड़ा दिखाकर विरोध प्रकट किया गया.

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण की अपनी समीक्षा यात्रा के तहत पहले बक्सर के नंदन गांव गये थे. जहाँ दलित बस्ती के लोगों ने इलाके में एक भी विकास का कार्य नहीं होने से अपनी नाराजगी दिखाते हुए सीएम के काफिला पर ईंट-पत्थर चला दिया. वहीं कैमूर में जब सीएम का काफिला गुजर रहा था तो मोहनियां के अहिनरवा गांव में पहले से तैयार शिक्षको ने उन्हें काला कपड़ा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगायें. प्रदर्शनकारी शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे.

इस सम्बन्ध में नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार ने कहा कि पिछले छ: महीने से हमलोगों को वेतन नहीं मिल रहा है और साथ में समान काम के लिए समान वेतन के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलफ सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है जो गलत है. बक्सर में पथराव के दौरान कुछ सुरक्षा कर्मियों को छोटे भी आयीं.

You might also like

Comments are closed.