नवादा : पानी की तलाश में भटक गांव आया जंगली हिरण
सुमित भगत “सन्नी”
नवादा के रजौली अनुमंडल के सिरदला प्रखंड अंतर्गत बभनी गांव में रविवार की सुबह पानी की तलाश में एक जंगली हिरण भटककर गांव की ओर चला आया.
वहीं गांव में हिरण को देखकर आवारा कुत्ते उसे काटने के लिए दौड़ाने लगे. कुत्तों के झुंड ने हिरण को पीछे के दाएं पैर के पास काट लिया. बाद में ग्रामीणों ने देखा तो कुत्तों को भगाया. इसी बीच जान बचाने के लिए जंगली हिरण स्थानीय सुरेंद्र प्रसाद के घर में जा घुसा. ग्रामीणों के द्वारा रजौली वन विभाग को सूचना देकर जानकारी दी गयी.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के द्वारा जंगली हिरण को वन विभाग लाया गया. इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि घायल हिरण को पशु चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराकर स्वस्थ होने पर जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.
Comments are closed.