नवादा : लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान प्रारंभ, कुल 1899 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता करेगें वोट
सन्नी भगत
नवादा में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण का मतदान निर्धारित समय से शुरू हो गया. जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव तक बूथों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लाइने लगी है. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर महिला पुरुष मतदाताओ में खुशी व्याप्त है और सभी शांतिपूर्ण माहौल में अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
बता दें कि आज सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिले में बने कुल 1899 मतदान केंद्रों पर कुल 18,92,017 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमे से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,83,065 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,08,871 है.
वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम जमीन तो जमीन आसमान से भी निगरानी की जा रही हैै. नवादा में लोजपा उम्मीदवार चन्दन सिंह और राजद उम्मीदवार विभा देवी के बीच कड़ा मुुकाबला है. चुनाव के पल पल की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाये गए हैं. जहां से चुनाव मॉनिटरिंग भी की जा रही है. वहीं सुुुबह के 10:00 बजे तक 17% मतदान होने की सुुुचना है.
Comments are closed.