नवादा : 13 हजार रुपया घुस लेते एएसआई को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार
सन्नी भगत
नवादा से बड़ी खबर है. जहां जिले के रोह थाना क्षेत्र में रोह थाना में तैनात एएसआई कुसुम कुमार को 13 हजार रुपया घुस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित दिनेश कुमार की शिकायत का सत्यापन करने के बाद निगरानी की टीम ने रिश्वतखोर दारोग़ा को मय सुबूत दबोच लिया.
बताया जाता है कि रोह के ही रहने वाले दिनेश कुमार ने निगरानी हेडक्वार्टर में एक कंप्लेन की थी. दिनेश की भाभी ने कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर कर रखा है. आरोप है कि इसी मामले में रिपोर्ट भेजने और एफआईआर दर्ज करने के नाम पर रोह के एएसआई कुसुम लाल पासवान ने 15 हजार रुपए देने की डिमांड की थी. इसी आरोप पर जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी निगरानी हेडक्वार्टर की तरफ से डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह की अगुआई में एक टीम बनाई गई. इसी टीम ने छापेमारी कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी के बाद एएसआई से डीएसपी और उनकी टीम ने पूछताछ की. इसके बाद पकड़े गए एएसआई को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा.
Comments are closed.