नवादा : एटीएम कार्ड की हेराफेरी करते दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, चार एटीएम कार्ड और एक स्कैनर मशीन बरामद

सन्नी भगत

नवादा में एटीएम जालसाजों के कई गिरोह सक्रिय हैं जो जिले वासियों के लिए के आतंक के पर्याय बने हुए हैं. जिले में हर दिन हो रही एटीएम धोखाधड़ी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. वहीं आज जिले नरहट थाना क्षेत्र के नरहट चांदनी चौक के पास लगे इंडिया वन एटीएम मशीन से रुपये निकलते समय एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड हेराफेरी करते दो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया.
इस संबंध में नरहट थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर निवासी रायजी राम नरहट चांदनी चौक स्थित एटीएम मशीन से रुपया निकलने आये थे. मशीन में कार्ड डालते समय पीछे खड़े उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया. हल्ला करने पर उच्चके भागने लगे. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से खादेड़ कर पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने एटीएम चोर को जमकर धुलाई भी की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक का नाम शत्रुघ्न कुमार और राहुल कुमार है. दोनो नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले है. इनके पास से चार एटीएम कार्ड और एक स्कैनर मशीन बरामद हुआ है. बता दे कि हर दिन एटीएम जालसाजी से लोग दहशत में हैं.
Comments are closed.