नवादा : लेवी की रकम के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सन्नी भगत

नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ और रजौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लेवी की रकम के साथ हार्डकोर नक्सली प्रद्युमन शर्मा के रिश्तेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिल रही सूचना के अनुसार, नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबीघा खंरौध टोल निवासी सहदेव यादव, हेमजा भारत निवासी बबलू भुईयां और औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी प्रदुम्न शर्मा के रिश्तेदार गौरव को हिरासत में लिया गया है. गौरव हार्डकोर नक्शली प्रदुम्न शर्मा का भतीजा बताया जा रहा है.
वहीं एसटीएफ के हत्थे चढ़े गिरफ़्तार नक्सली सहदेव ने बताया है कि झारखंड के कोडरमा के सुमन नामक एक ठेकेदार से 2 लाख रूपये लेकर उस रुपये को गौरव को देने को कहा गया था. गौरव के पास से दो लाख 47 हजार 500 रुपए भी बरामद हुए हैं. इसके अलावे 5 सेलफोन पेन ड्राइव डाटा केबल मेमोरी कार्ड आदि जप्त किया गया है.
बरामद पेन ड्राइव से नक्सलियों साठगांठ से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे है. पेन ड्राइव में नक्सलियों का परिचय पीडीएफ फाइल में नक्सलियों स्मारक से संबंधित फोटो आदि मिला है. पूरे मामले पर एएसपी अभियान कुमार आलोक ने दो के गिरफ्तार किये जाने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है.
Comments are closed.