नवादा : स्विफ्ट डिजायर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार
सन्नी भगत
https://youtu.be/y2hSPC4hFMM
नवादा में शुक्रवार को रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही एक लग्जरी वाहन में तलाशी के क्रम में गाड़ी में सीट के पीछे तहखाना बनाकर लाई जा रही 73 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है. वही मौके से कारोबारी और चालक को भी गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि रोज की तरह आज भी वाहन जांच के क्रम में रजौली समेकित जांच चौकी पर अहले सुबह झारखंड की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर की तलाशी के क्रम में पीछे सीट के पीछे तहखाना बनाकर 73 बोतल बंगाल निर्मित शराब के साथ वाहन चालक व तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया. कार चालक, कारोबारी व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
कारोबारी पटना के महेन्द्रू थाना क्षेत्र के निवासी नौशाद व वाहन चालक तिलैया थाना के पुराने बस स्टैंड निवासी सिराजुद्दीन बातए जाते हैं. कारोबारी नौशाद ने बताया कि यह शराब की खेप को बंगाल से पटना ले जा रहे थे.
Comments are closed.