नवादा : रेल ट्रैक पर फंसी सीमेंट से लदी ट्रैक्टर की ट्राली, गेटमैन की तत्परता से बड़ा रेल हादसा टला

सुमित भगत
नवादा में शनिवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गयी. घटना किउल-गया रेलखण्ड के बागी बरडीहा के गेट नं 26सी के पास की है. जहाँ रेलवे ट्रैक को पार करते समय सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर की ट्राली ट्रैक पर फंस गयी. वहीं घने कोहरे और घनघोर कुहासे के बीच एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आने लगी. गेटमैन की सुझबुझ और तत्परता से ट्रेन को रोका गया और रेल दुर्घटना होते-होते बच गयी.
बताया जाता है कि शनिवार को किउल-गया रेलखण्ड पर बागी बरडीहा के गेट नं 26सी के पास एक सीमेंट लदी ट्रैक्टर गुल्ला टूट जाने के कारण फंस गई. इसी दौरान गया से झाझा जाने वाली 53624 डाउन पैसेंजर ट्रैक पर आ गई. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
वहीं वहां मौजूद गेटमैन ने अपनी तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रैक पर लाल झंडी लेकर खड़ा हो गया और चिल्लाकर ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा. लाल झंडी देखकर ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद जेसीबी की सहायता से ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया. ट्रैक से ट्रैक्टर की ट्राली के हटने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
Comments are closed.