नवादा : ट्रक लूटकांड में तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, चार मोबाइल व एक स्कोर्पियो जब्त
सन्नी भगत
नवादा में पिछले दिनो एनएच 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अम्बा मोड़ से लूटी गई ट्रक मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए भिन्न-भिन्न जगहों से तीन शातिर वाहन लूटेरो को दबोचने में सफलता पाई है. रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी हरि प्रसाथ एस ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर इस मामले की जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि 15 सितम्बर की रात्रि नवादा की ओर से कोडरमा जा रही ट्रक संख्या जेएच-12डी/8911 को स्काॅर्पियो पर सवार 7-8 की संख्या में रहे अपराधियों ने चालक और खलासी का हाथ पैर बांध कर हिसुआ रोड में फेक दिया और ट्रक को अगवा कर लिया था. इस संबंध में ट्रक मालिक के द्वारा रजौली थाना कांड संख्या 336/19 दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज होते ही एसपी ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. गठित टीम ने तकनीकी एवं विशेष अनुसंधान के आधार पर पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र के स्व कृष्णा सिंह के पुत्र विनय कुमार उर्फ विगन को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त नवादा जिला कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हरला निवासी नवल प्रसाद के पुत्र मुकुल कुमार व कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मंगुरा निवासी बृजकिशोर सिंह के पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल स्काॅर्पियो वाहन संख्या बीआर-02पीए/3608 को भी जब्त कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल किये गये चार मोबाईल को भी जब्त कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि टीम में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष इंसपेक्टर सुजय विद्यार्थी, डीआईयू प्रभारी पुअनि मृत्युंजय कुमार तथा तकनीकी विशेषज्ञ रंजीत कुमार की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने बताया कि लूटकांड में शामिल शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहन छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.