दुखद : नवादा में आग लगने से घर में सो रहे तीन बच्चों की जलकर मौत
सन्नी भगत
नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लख्मोहना गांव में घर में रखें पुआल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से घर में सो रहे तीन बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई. घटना तब हुई जब सभी बच्चे अपने घर में सोए हुए थे और उनके आस पास बोरसी जल रही थी.
परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे छत पर सोए हुए थे ओर बोरसी जल रही थी उसी दौरान छत पर रखे पुआल के ढेर में आग लग गई जिसके कारण पुआल का पूरा ढेर उन सभी बच्चों के ऊपर गिर गया ओर आग अपना विकराल रूप ले लिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. ये आगलगी की ख़बर पूरे गाँव में फैल गई. वही आस पास रहें ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से आग की चपेट में आए सभी बच्चों को नवादा भेजा. जहां से एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं अकबरपुर पुलिस ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के लख्मोहना गांव के निवासी सूरज मांझी की 16 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी, उमेश मांझी का 12 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार एवं पुत्र राहुल कुमार 9 साल की आग से झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई है.
Comments are closed.