नवादा : वाहन जांच के क्रम में विदेशी शराब व केन बीयर के साथ तीन गिरफ्तार

सन्नी भगत
नवादा में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में रजौली थाना क्षेत्र के करी गाँव एनएच के पास झारखंड की ओर से आ रही विभिन्न वहनो से जांच के में तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
बुंदेला बस से मोहम्मद साहब उद्दीन जो धनबाद चिरकुंडा का निवासी बताया जाता है उसके पास से 48 पीस के केन बीयर बरामद किया गया. वहीं पप्पू ट्रैवलस से पिंटू उर्फ धर्मेंद्र कुमार को जो नवादा कदिरगंज का निवासी बताया जाता है. उसके पास से 6 बोतल व्हिस्की ब्लेंडर प्राइड बरामद किया. पावापुरी बस से अविनाश कुमार जो इस्लामपुर नालंदा का निवासी बताया जाता है. उसके पास से 1 केन बीयर और दो रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद किया गया.
वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने एक टेंपू पर लदी भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ टेंपू को भी ज़ब्त किया. हालांकि पुलिस को देखकर टेंपू चालक फरार हो गया.
Comments are closed.