Abhi Bharat

नवादा : हजारों किलो तैयार जावा महुआ व सैकड़ों लीटर शराब को एसटीएफ के जवानो ने किया नष्ट

सन्नी भगत

नवादा ज़िला के रजौली थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में हजारों किलो तैयार जावा महुआ व सैकड़ों लीटर शराब को एसटीएफ जवानों ने नष्ट किया.

वहीं इस विशेष अभियान कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान एएसपी अभियान कुमार आलोक के निर्देश पर चलाया गया. उन्होंने ने बताया कि अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री की सूचना पर क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे अभियान में सैकड़ों भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया है. इसी अभियान के तहत आज भी हरदिया पंचायत के कुंभियातरी के साथ पिछली के जंगलों में चलाए जा रहे दर्जनों भट्ठीयों को ध्वस्त करते हुए लगभग 40 से 50 ड्रामो में रखे लगभग 3 हजार किलो तैयार जावा महुआ के साथ 100 लीटर निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया है. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक इस कारोबार को जड़ से समाप्त न कर दिया जाए.

बताते चले कि पिछले साल के अंतिम माह में भी एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में जंगलों में हो रहे अवैध शराब निर्माण को लेकर चलाया गया विशेष छापेमारी में भारी मात्रा में निर्मित शराब व अर्धनिर्मित शराब के साथ उपकरणों को भी नष्ट किया गया था. रजौली थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित फुलवरिया जलाशय के स्लेपवेल के नीचे,फुलवरिया नहर, बरवा जंगल,भंड़रा, पिछली जमुंदाहा आदि गांवों के जंगलों में पुलिस ने शराबबंदी के बाद सैकड़ों बार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया और कुछ लोगों को भी पकड़ा गया. सूत्रों के मुताबिक इस कारोबार में कम लागत पर रूपये अधिक मिलने पर नित्य नये कारोबारी कारोबार के लिए तैयार हो जाते हैं. एक तरफ से पुलिस कार्रवाई करती जाती है और दूसरे तरफ कारोबारी पुनः पैर पसारने लगते हैं.

You might also like

Comments are closed.