Abhi Bharat

नवादा : इंटर परीक्षा में विलंब से आने वाले छात्रों को लगानी पड़ रही है उठक-बैठक

सन्नी भगत

https://youtu.be/yrOpD45E024

नवादा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा मे इस बार केन्द्र पर तैनात दंडाधिकारियों को विशेष अधिकार दिया गया है. पहले तो जूता और मोजा पहनकर केन्द्र के अन्दर प्रवेश पर रोक लगाने के बाद अब पांच मिनट विलंब से पहुंचने के बाद परिक्षार्थियों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करने से लेकर मार तक खाना पड़ रही है.

यह बात हम यूं नहीं कह रहे हैं. हमारी बात का नजारा इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को वारिसलीगंज महिला कॉलेज में पड़े सेंटर में देखने को मिला. जहां पांच मिनट विलंब से पहुंचने के बाद केन्द्र पर तैनात दंडाधिकारी ने अपने पद और कड़क मिजाज होने का रुतबा दिखाते हुए दर्जनो छात्रों को दर्जनो बार उठक-बैठक कराने और दो चार लप्पड़ जड़ने के बाद केंद्र में प्रवेश कराया.

इस संबंध मे डीएम कौशल कुमार से बात करने पर उन्होंने साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही. तब उन्हे साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिया गया. अब देखना है कि उठक-बैठक कराने वाले दंडाधिकारी पर कार्रवाई होती है या फिर परीक्षार्थियों को यह दंड रोजाना झेलते रहना पड़ेगा.

You might also like

Comments are closed.