नवादा : एसपी ने की क्राइम मीटिंग, थानेदारों को दिया कई दिशा निर्देश
सुमित भगत “सन्नी”
नवादा में शनिवार को एसपी हरि प्रसाद ने अपराध गोष्ठी की. जिसमे उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिया.
गोष्ठी में एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष सक्रीय (एक्टिव) हो जायें. उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए. अपराध नियन्त्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आपराधिक इतिहास (हिस्ट्रीशीटर) वाले अपराधियों की सूची बनाकर उनपर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध का जिनका पुराना इतिहास रहा है, उनकी प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस को पैनी नज़र रखनी चाहिए. वहीं बेल पर रहने वाले अपराधी अगर फिर से आपराधिक वारदात में लिप्त हो तो बेल कैंसिलेशन की भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
अपराध गोष्ठी में एसपी ने कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता (ढीले थानेदारों) बरतने वाले थानाध्यक्षो को कहा कोताही बर्दास्त नही की जाएगी. इस दौरान एसपी ने थानावार कांडों की प्रगति की समीक्षा की और कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वे गतशील रहे, सूचना तंत्र विकसित करें और छोटी-छोटी सूचनाओं को नजरअंदाज नहीं करें, अपितु उसपर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि अपराधी पनप नहीं सके. साथ ही उन्होंने पुलिस पब्लिक रिलेशन पर जोड़ देते हुए जनता से बेहतर बनाने का थानाध्यक्षों को निदेश दिया और कहा कि थाना तक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ पुलिस पदाधिकारी शालीनता से पेश आएं और उनकी बात सुने और उस पर ससमय कार्रवाई करें.
वहीं एसपी ने नवादा में बढ़ते अपराध ग्राफ पर लगाम लगाने अपराधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी लबित पड़े मामले, अबैध शराब निर्माण बिक्री व शराब माफियों पर जीरों टोलरेंस की नीति अपनाने का दिया गया दिशा निर्देश दिया. गोष्ठी में राजौली डीएसपी, पकरीबरमा डीएसपी, सदर डीएसपी, हेडक्वॉर्टर डीएसपी, अभियान एसपी तथा जिला के सभी थानेदार मौजूद रहे.
Comments are closed.