Abhi Bharat

नवादा : शराब के साथ पकड़ाये दो युवकों को छोड़ने के मामले में एसपी ने सिरदला थानाध्यक्ष और एएसआई को किया निलंबित

सन्नी भगत

नवादा में दो दिन पहले पकड़े गए दो शराब धंधेबाजों को छोड़ने के मामले मे सिरदला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआई देवेंद्र कुमार पर गाज गिरी है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने सिरदला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआइ देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. रजौली के सर्किल इंस्पेक्टर मृत्युंजय प्रसाद सिंह की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है.

बताया जाता है कि एएसपी अभियान कुमार आलोक के निर्देश पर स्वाट के जवान बहुआरा डैम, भीतिया गांव सहित आसपास के इलाके में शराब धंधे के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी बीच वहां से दो बाइक पर गुजर रहे दो युवकों की नजर पुलिस पर पड़ गई. वहीं पुलिस को देख दोनों भागने लगे तो स्वाट के जवानों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा।उनके पास रहे बाइक पर लदी एक बोरे में देसी महुआ शराब बरामद किया गया था.

इस मामले को लेकर नवपदस्थापित थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सिरदला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रहे संजय कुमार और एएसआइ देवेंद्र कुमार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों थाना छोड़कर निकल गए हैं.उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है. वहीं थाना से छोड़े गए दोनों शराब तस्करों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

वहीं पुलिस के द्वारा छोड़े गए दोनो शराब तस्कर को हिरासत में लेकर सिरदला थाना को सुपुर्द कर दिया गया था. पकड़े गए युवकों की पहचान केवाल गांव निवासी मुकेश कुमार व राजेश कुमार के रूप में हुई थी.

You might also like

Comments are closed.