Abhi Bharat

नवादा : शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिल्ली गए निशानेबाज प्रियांशु की होटल में करंट लगने से मौत

सन्नी भगत

नवादा से एक बुरी खबर है. अपने कोच के साथ शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिल्ली गए नवादा के निशानेबाज प्रियांशु कुमार चौरसिया की दिल्ली होटल कलेक्शन ओयो में करंट से मौत हो गई.

जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद चौरसिया का पुत्र प्रियांशु कुमार के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि प्रियांशु आठ अक्टूबर को अपने कोच के साथ दिल्ली गया था. वहां वह होटल कलेक्शन ओयो में ठहरा हुआ था. होटल कर्मियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी. होटल के कर्मचारियो ने बताया कि प्रियांशु बाथरूम में नहाने गया था. वहीं उसे करंट लग गया. जिसके बाद उसे अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि प्रियांशु देहरादून में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा था. वहीं निशानेबाजी का भी गुर सीख रहा था. पिछले साल केरल के तिरूवनंतपुरम में आयोजित प्रतियोगिता में परचम लहराया था और उसका चयन नेशनल टीम के लिए हुआ था. 15 साल की उम्र में ही कई गोल्ड मेडल जीत चुका था. पिछले साल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था. चाचा ने बताया कि प्रियांशु का ओलंपियाड का सपना अधूरा रहा गया. वहीं घटना के बाद शिक्षक पिता राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया उर्फ राकेश कुमार व माता विमला देवी सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

You might also like

Comments are closed.