नवादा : भगवान भरोसे चल रहा सदर अस्पताल, सुरक्षाकर्मी करते हैं मरीजों का इलाज

सन्नी भगत
नवादा में स्वास्थ्य सेवा का एकदम से खस्ता हाल है और भगवान भरोसे चल रही है. सदर अस्पताल में जहां डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहते हैं वहीं अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मरीज़ों का इलाज करते हैं.
सदर अस्पताल मे इमेरजेनसी वार्ड में भर्ती नवादा थाना क्षेत्र के लोहर पुरा पंचायत से आइ सोनमा देवी अपना पैरलाइशिस का इलाज कराने सदर अस्पताल आयी थी. उनका प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे और न ही डॉक्टरों की तत्परता नजर आई. वहीं ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी सीता राम पंडित महिला को स्लाइन चढ़ाते नज़र आए.
वहीं जब मीडिया कर्मियों ने सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ बीपी सिन्हा से इस बारे में सवाल किया तो डॉ सिन्हा ने कहा कि इसमें हमारी क्या गलतीं है ? हम एक चिकित्सक हैं, स्लाइन हम थोड़े न चढायेगें. वहीं उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि आपलोग ज़्यादा जानकारी के लिए सदर अस्पताल के व्यवस्थापक अथवा सीएस से बात करें.
Comments are closed.