Abhi Bharat

नवादा : नासूर बन चुकी है शहर में जाम की समस्या, आम लोग हलकान

सन्नी भगत

नवादा शहर में जाम की समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है. सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा है. फुटपाथ पर अतिक्रमण से शहर की अधिकांश सड़क संकीर्ण हो गई हैं. ऐसे में अतिक्रमण के चलते सड़कों के सिमटने से जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. शहर में घंटों जाम में फंसकर हैरान होना आम बात हो गई है. वहीं शहर के लिए नासूर बनी जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है, जिससे आम लोग हलकान हैं.

बता दें कि सुबह दफ्तर जाने और शाम को दफ्तर से लौटते समय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. फुटपाथ पर वाहन पार्क करने से सड़क वन साइडेड होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

वहीं शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान महज खानापूर्ति बन कर रह गया है. कुछ समय पहले शहर से लेकर पूरे बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कुछ दिन तक जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिली थी, परंतु चंद दिनों के बाद ही स्थिति जस की तस हो गई.

You might also like

Comments are closed.