नवादा : ईडी ने राइस मिल मालिक की 4.21 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त
सुमित भगत “सन्नी”
नवादा से बड़ी खबर है जहाँ के एक राइस मिल के मालिक पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 4.21 करोड़ की संपत्ति जब्त की. राइस मिल के मालिक का नाम दिनेश गुप्ता है, जिसपर ईडी ने ये कार्रवाई की है. दिनेश गुप्ता की राइस मिल पावापुरी में स्थित है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व ईडी ने पिछले महीने ही धान घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मिलरों की साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को जब्त कर ली थी. ये तीनों मिलर नालंदा जिले के ही रहने वाले हैं और इनकी राइस मिल इसी जिले में स्थित हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की विशेष टीम ने इनके सभी बैंक खातों समेत तमाम अचल संपत्ति को जब्त कर लिया था. जांच में यह बात सामने आयी कि इन मिल मालिकों ने बिहार राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम से धान का उठाव किया और जिसके एवज में उन्हें धान उठाव का 67% चावल निगम को वापस करना था. लेकिन उन्होंने चावल को वापस नहीं किया और इसे बाजार में बेच दिया. इससे उन्होंने करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा कर ली और कई बैंक खातों में इन अवैध रुपये को जमा कर दिया था. ईडी की कार्रवाई से राइस मिल मालिकों में हड़कम्प मच गई है.
Comments are closed.