नवादा : रजौली चेक पोस्ट पर 42 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
सन्नी भगत
नवादा उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सोमवार को रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में दो बसों से दो लोगो को कुल 42 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद विभाग के निरीक्षक विनोद खलीफा ने बताया कि रोज की तरह आज भी रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम मे झारखंड की ओर से आ रही बुंदेला बस व डयान बस से दो कारोबारी को विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. जिसमे एक कारोबारी पटना जिला के पीर बहोर थाना क्षेत्र के निवासी रणविजय कुमार बताया जाता है इनके पास से 6 बोतल रॉयल स्टेज विदेशी शराब जो बंगाल निर्मित थी इन्हें बुंदेला बस से गिरफ्तार किया गया और वहीं दूसरा कारोबारी वैशाली जिला के टीसीऔता निवासी रविशंकर प्रसाद सिंह बताये जाते है. इनके पास से कुल 24 बोतल रॉयल स्टेज ओर 12 बोतल इम्पेरिअल ब्लू विदेशी शराब जो सभी शराब बंगाल निर्मित थी. इनको डयान बस से गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों कारोबारियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर नए शराब अधिनियम कानून के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.
Comments are closed.