नवादा : हरिश्चन्द्र स्टेडियम के मैदान में धूं-धूं कर जल गया रावण
सन्नी भगत
https://youtu.be/OVJkoTjHUL0
नवादा नगर स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रावण दहन का आनंद उठाया.
चक्रवर्ती सम्राट कमेटी के तत्वाधान में हरिश्चन्द्र स्टेडियम के ग्राउंड में शुक्रवार को रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश प्रसाद राजेस्वर के मंचन के साथ ही श्रीराम ने रावण के पुतले में अग्नि बाण मारकर दहन कर दिया. पुतला धू-धू कर जल उठा. रावण दहन का लोगों ने आनंद लिया. इसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए.
बता दें कि नवादा में 55 साल से दशहरा के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है. इसके पहले डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर दशहरा मोहत्सव का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सभी गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए थे. दोपहर 2 बजे से हरीशचंद्र स्टेडियम के मैदान में प्रवेश शुरू हो गया था. भारी भीड़ के मद्देनजर क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट की विशेष व्यवस्था की गई थी.
इस दौरान मुख्य अतिथि नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार व कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद, संतोष चवराशिया, संतोष सिन्हा आदि मौजूद थे.
Comments are closed.