Abhi Bharat

नवादा : रेल राज्यमंत्री ने जिले को दी एक साथ कई सौगात, मेमु ट्रेन, केजी रेल लाइन के विद्युतीकरण के साथ हुआ चार डाकघर भवनों का उद्घाटन 

सन्नी भगत

नवादा वासियों के लिए अच्छी खबर है. 12349/12350 भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस पटना के बजाय अब नवादा गया की तरफ से जाएगी. रविवार को नवादा रेलवे परिसर में संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मेमु ट्रेन का शुभारंभ तथा कीऊल-गया रेल लाईन का विधितुकरण पर विशेष आवरण का विमोचन किया.

बताते चले कि कीऊल-गया पुराने रेलखण्ड मे से एक है. इसकी शुरुआत सन 1879 ई मेन ब्रिटिश सरकार द्वारा किया गया था. यह रेल मार्ग दो महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्रो गया व देवघर को जोड़ती है. यह रेल मार्ग क़रीब 50 लाख लोगों को लाभान्वित करती है. लम्बे से लंबित इस रेलखण्ड का विधितुकरण संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा समपन्न हुआ. इसके साथ ही सोमवार 22 अक्टूबर से मेमु तेज़ ट्रेन चलना शुरू हो गया. नवादा जिले वासियों के लिए आवागमन मे काफ़ी सुविधा होगी.

वहीं नवादा डाकघर कौवाकोल व रजौली डाकघर भवनो का उद्घाटन भी संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्रत प्रभार)एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया ये दोनो डाकघर क़रीब एक – एक लाख जनसंख्या को सेवा दे रही है. अपने उद्घाटन भाषण मे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया की यह भारत सरकार की अति महत्वकांकक्षी योजना जन जन तक व समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुचानी है. इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा पहले से ही सारे देश में एक साथ 650 इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक एवं इसके 3250 एक्सेसे पॉइंट का उद्धघाटन 1 सितम्वर 2018 को किया जा चुका है.

साथ ही साथ नवादा ओर शेखपुरा ज़िला को मिलकर चल रही प्रधान डाकघर व नवादा मंडल में आने जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के लिए एक अतिथि गृह भवन का भी उद्घटान किया गया. वहीं नवादा मे बढ़ती जाम की समस्या को लेकर नवादा ज़िला स्वर्णकार संघ व शोध संस्थान के अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने रेल राज्य मंत्री को एक विज्ञप्ति देते हुए यह माँग की कि एक ओवर ब्रिज का जल्द निर्माण हो तथा पार नवादा में भी एक ओवर ब्रिज का निर्माण हो. इसके अलावे मुंबई पटना दिल्ली के लिए ट्रेन मांग रखी गई. इसमें व्यवसाय मंच नगर अध्यक्ष कमलेश सैनी के स्वर्ण व्यवसायी जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा जी, कुंदन वर्मा, सोनू वर्मा, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, बंटी कुमार व धर्मेंद्र सिंह आदि लोगों ने मांग रखी. इस उद्घटान कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह, मोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार एवं डाक विभाग व रेल विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कर्मचारी व आम जनता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.