Abhi Bharat

नवादा : चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर पिटाई किये जाने पर लोगों ने किया बवाल

सुमित सनी

नवादा में रविवार को चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर पिटाई किये जाने के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र की है. जहाँ लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर आगजनी कर रोड जाम करते हुए घंटो प्रदर्शन किया.

बताया जाता है कि तीन दिन पहले 14 दिसम्बर को नारदीगंज स्थित एक मकान में चोरी की घटना घटी थी. मामले में पुलिस द्वारा एक  युवक को गिरफ्तार कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिसको लेकर लोग भड़क उठे. लोगों का कहना था कि नारदीगंज थानाध्यक्ष जानबुझकर मामले में निर्दोष युवको को गिरफ्तार कर उनकी पिटाई किये और जबरन चोरी का आरोप स्वीकार कराने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों का कहना था कि पकड़ा गया युवक बारबर है जो अपनी सैलून पर काम कर रहा था और पुलिस उसे जबरन उठा कर थाने ले गयी. जहाँ बेरहमी से उसकी पिटाई की गयी. पीड़ित के अनुसार, पुलिस ने उसके पैंट खोल कर उसके मल द्वार पर भी लाठियो से मारा. जिसके निशान मौजूद हैं.

पुलिस की इस बर्बरता की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन समेत ग्रामीण भड़क उठे और लोगों ने नारदीगंज थानाध्यक्ष के खिलाफ मुर्द्बाद के नारे लगाते हुए राजगीर-नारदीगंज सड़क को जमा कर डाला. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और सडक को जाम से मुक्त कराया. नारदीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चोरी पीड़ित द्वारा बयान दिए जाने के बाद युवक को पूछताछ कके लिए हिरासत में लिया गया था. उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया.

You might also like

Comments are closed.