Abhi Bharat

नवादा : रेलवे निजीकरण को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ट्रेन परिचालन को घंटो किया ठप

सन्नी भगत

नवादा में शुक्रवार को रेलवे में हो रहे निजीकरण को लेकर छात्र संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूरे रेलखंड को घंटों तक जाम कर दिया. जिसके कारण किउल गया रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया.

छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन राय ने निजीकरण पर बोला कि जिस प्रकार से भारत सरकार के द्वारा रेलवे को निजी करण किया जा रहा है. इससे बेरोजगारी का पैमाना और बढ़ने का काम होगा और निजीकरण से टिकटओं का दाम में भी बढ़ोतरी होगा रेलवे एक ऐसी सरकारी संस्था है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियों की बहाली होती है, इसको भी निजीकरण कर दिया जाएगा तो छात्र काफी परेशान हो जाएंगे. नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से हर चीज का निजीकरण अडानी और अंबानी के हाथों में देने का काम कर रहा है, इससे काफी भारत की जनता को नुकसान होने वाला है.

बता दें कि रेलवे निजीकरण को लेकर नवादा के छात्रों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने रेलमंत्री एवं प्रधानमंत्री की खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहीं भारत सरकार से छात्रो ने आग्रह किया कि सरकारी संस्था को सरकारी संस्था रहने दें, इसका निजीकरण ना करें और छात्रों का रोजगार नहीं छीने.

You might also like

Comments are closed.