Abhi Bharat

नवादा : कैदी भी सूर्योपासना में जुटे, मंडलकारा में गूंज रही छठ गीत 

सन्नी भगत

नवादा में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर छठी मइया के गीत से न सिर्फ नवादा की गलियां और सड़कें गुंजायमान हो रही हैं, बल्कि नवादा मंडल कारा में भी बंद कैदी भी सूर्योपासना के व्रत को श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से भी खासतौर पर तैयारी की गई है. जेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 महिला बंदियों ने छठ उपासना करने की ठानी है. इसलिए जेल प्रशासन पूर्व से ही पूरी तैयारी किए हुए है.

नवादा मंडल कारा के अधीक्षक अमन प्रसाद के मुताबिक, इन छठव्रती कैदियों के लिए सारी व्यवस्थाएं जेल प्रशासन ने की है. जेल प्रशासन ने जेल के भीतर स्थित तालाब को साफ करवाकर उसमें गंगाजल डलवा दिया है, जहां श्रद्धालु भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य अर्पित करेंगे. अमन प्रसाद ने कहा कि छठ कर रहे कैदियों को प्रसाद, सूप, टोकरी के साथ नए कपड़े भी मुहैया कराए हैं. साथ ही बंदियों के बीच पूजन सामग्री भी बांटी गई है. उन्होंने बताया कि भले ही व्रत कुछ बंदी ही कर रहे हैं, लेकिन उनकी मदद सभी कैदी कर रहे हैं. वही मंडल कारा में छठ के कर्णप्रिय गीत गूंज रहे हैं. रविवार को नहाय खाय के साथ ही वहां के व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां आस्था का ऐसा प्रभाव हैं कि हिन्दू बंदी ही नही , मुस्लिम बंदी भी पवित्रता के प्रति अग्रसर है .

बेगूसराय की रहने वाली रीता देवी एक माह पहले शराब के मामले में कौवाकोल से पकड़ा कर मंडल कारा आई थी. सिरदला के मझौली से स्कूल के सचिव चिंता देवी और उनके सहयोगी जिनका नाम भी चिंता देवी है. दोनों गबन के आरोप में गिरफ्तार की गई थी. नहाए खा के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व करने में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.