Abhi Bharat

नवादा : नारदीगंज थाना के हाजत से बंदी फरार, एसपी के निर्देश पर जांच शुरू 

सन्नी भगत 

नवादा से बड़ी खबर है. जहां नारदीगंज थाना के हाजत से एक बंदी के भागने का मामला सामने आ रहा है.

बता दें कि नारदीगंज कॉलेज के पास मुसहरी से पास पप्पू चौहान नाम के शराब धंधेबाज को थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया था. जो कि शुक्रवार की सुबह थाना के हाजत से गायब बताया जा रहा है. इस सम्बंध में पप्पू चौहान की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 8 बजे नारदीगंज के थानाध्यक्ष हमारे पति को गिरफ्तार करके थाना ले गए थे।लेकिन जब शुक्रवार की सुबह में हम थाना पर अपने पति से मिलने गयी तो वहाँ पर कोई भी बताने के लिये तैयार नहीं था कि उसे कहाँ रखा गया है.

इस सम्बंध में थाना के महिला सिपाही आरती कुमारी ने बताया कि रात के 9 बजे के लगभग शराब के बेचने के आरोप में थाना प्रभारी के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था और हाजत में बंद कर दिया गया था. उस समय संतरी ड्यूटी में महिला आरक्षी रेणु कुमारी थी. तीन घंटे बाद 10 बजे से एक बजे रात तक मनीषा कुमारी का ड्यूटी था. उस समय भी सब कुछ ठीक था. एक बजे से चार बजे तक हमारा ड्यूटी था. उस समय भी दोनों कैदी हाजत में बंद था. रात में थाना प्रभारी हमको बोले थे कि सुबह में चार बजे जब तुम्हारा ड्यूटी समाप्त होगा तो हमको जगा देना. चार बजने पर हम थाना प्रभारी के मोबाइल पर फोन करके उनको जगा दिया. तब ओ बोले कि एक नंबर संतरी को जगा दो और तुम जाओ तो हम एक नंबर संतरी को फोन कर जगा दिया और हम वहाँ से अपने कमरा में चले गए. इसके बाद सुबह पांच बजे थाना में हल्ला हुआ कि हाजत से एक बंदी फरार हो गया है. जबकि हाजत का चाभी थाना प्रभारी के पास था. थाना प्रभारी मनोज कुमार मामले की लीपापोती करते नजर आए. उन्होंने संवाददाता को बताया कि पप्पू चौहान के घर में गुरुवार के रात में 8 बजे के लगभग छापा मारे थे. जिसमें 400 देशी शराब का पाउच और 20 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ाया था. जबकि पप्पू चौहान हमको धक्का-मुक्की कर वहीं से फरार हो गया था.

वही एसपी हरी प्रसाथ एस ने बताया कि नारदीगंज थाना के हाजत से एक कैदी फरार होने का मामला नॉलेज में आया है. बंदी फरार कैसे हुआ, उस समय डीयूटी पर कौन लोग थे, संतरी चौकीदार का क्या रोल है, सभी बिंदुओं पर जांच कर कैदी फरार मामले में जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कानून कार्रवाई होगी और सदर डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया गया है जाँच चल रही है.

You might also like

Comments are closed.