नवादा : थम गया चुनाव प्रचार का शोर, चुनाव से पहले शहर में हुआ फ्लैग मार्च
सन्नी भगत
नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. 11 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि नवादा में 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनपर 18,92,017 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमे से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,83,065 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,08,871 है. नवादा में लोजपा उम्मीदवार चन्दन सिंह और राजद उम्मीदवार विभा देवी के बीच टक्कर है.
इसके पूर्व शांतिपूर्ण मतदान कराने और रामनवमी को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस फोर्स ने इस दौरान आचार संहिता का पालन करने के साथ ही भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान की लोगों से अपील की. चुनाव को लेकर रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह व थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में फ़्लैग मार्च किया गया, वहीं फ़्लैग मार्च रजौली बाजार होते हुए प्रखंड परिसर तक समाप्त किया गया. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को ही गया, औरंगाबाद और जमुई में भी मतदान होना है.
Comments are closed.