नवादा : बस में हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी के क्रम में सात लाख रुपये नकद बरामद
सन्नी भगत
नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर से रजौली पुलिस ने एक यात्री बस में हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को सात लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया.
नवादा जिले के प्रभारी एसपी सह एएसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि नवादा से कलकत्ता जा रहे यात्री बस बंगाल टाइगर में यात्रा कर रहे यात्रीयों के द्वारा बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे सूचना दी गई कि बस में दो व्यक्ति शराब के नशे में बस में हंगामा कर रहे हैं. सूचना के आलोक में रजौली सर्किल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें रजौली प्रभारी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार, संजय कुमार, सिंहा,रामनाथ सिंहा के अलावे थाने के सशस्त्र बल के जवानों को लगाया गया था. गठित टीम के द्वारा समेकित जांच चौकी पर बस को रूकवाकर कर जांच की गई. जहां से दो लोगों को पकड़ कर नीचे उतारा गया।जोकि शराब के नशे में पाये गये थे. पकड़े गए दोनो लोगों को चिकित्सीय जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की साथ ही पकड़े गए दोनों लोगों के तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन एवं 7 लाख रुपए नगदी बरामद किया गया है.
प्रभारी एसपी ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार दोनों व्यक्ति जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. एक नरहट के मोहम्मद अताउल्लाह के पुत्र मोहम्मद सलीम दूसरा अकबरपुर थाना अंतर्गत चंडी पुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक के पुत्र मोहम्मद नसीम है. हालांकि यह दोनों में आपस में संबंधी हैं. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बरामद नगद रुपए के बारे में बताया कि ये रुपए अपने मामा को कर्ज के रूप में दिए थे. जिनसे वसूल कर यह रुपए कलकत्ता लेकर जा रहे थे. प्रभारी एसपी नहीं बताया कि इतनी बड़ी रकम होने के कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर को सूचना दिया गया है. उनकी टीम आ रही है जोकि बरामद रुपए की जांच करेंगे।पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के बारे में उन्होंने बताया कि शराब की नशे की पुष्टि होने के कारण इन दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
Comments are closed.