नवादा : जहानाबाद उप चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
सुमित कुमार “सन्नी”
नवादा के पुलिस महकमे से बड़ी खबर है. यहाँ एक साथ जिले के 10 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मगध डीआईजी के निर्देश पर यह स्थानांतरण हुआ है. जिसमें जहानाबाद के 10 पुलिस सब इंस्पेक्टर रंजन रजक, कुसुम भारती, लक्ष्मण प्रसाद, रूपेश कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राजाराम कुमार, अरविंद कुमार, गौतम कुमार व मुकेश कुमार जहानाबाद से नवादा स्थानांतरित किए गए हैं. वहीं नवादा से जहानाबाद विरमित होने वाले में से राजेश कुमार चौधरी, चंद्रशेखर कुमार आजाद, धर्मेंद्र कुमार, सुधाकर कुमार, संजीव कुमार, रंजीत शर्मा, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार, अर्जुन राम व विजय कुमार शामिल हैं.
बताया जाता है कि जहानाबाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर या स्थानांतरण किया गया है. जिन लोगों का स्थानांतरण किया गया है उनका अपने अपने कार्य क्षेत्र में जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. डीआईजी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पटना के निर्देश पर जिन लोगों को चार साल में तीन साल से अधिक जिला में रह चुके हैं. उन लोगों की सूची बनाकर स्थानांतरित करने का काम किया है. जहानाबाद पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि जहानाबाद उप चुनाव को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर तबादला की सूची जारी की गई है.
Comments are closed.