नवादा : सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
सन्नी भगत
नवादा में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी समवाय फ़तेहपुर द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के सुदुखरती पंचायत फ़तेहपुर के शेखपुरा स्तिथ प्रारंभिक विधालय के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौक़े पर उपस्तिथ सहायक कमांडेंट डॉक्टर सुधांशु श्रीकृष्ण ने बताया कि जाँच जाँच के दौरान ग़रीबों व असहय लोगों के बीच दवाइयाँ वितरित किया गया व पशुओं की जाँच व टीकाकरण किया गया.
इस शिविर में पंचायत के शेख़पूरा, डिही, राजहट गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर शामिल होकर लाभ उठाया. कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी के कमंडिंग इन्स्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया.
Comments are closed.