Abhi Bharat

नवादा : सदर अस्पताल के बेडो पर मरीजों के बजाए कुत्ते फ़रमाते हैं आराम

रिपोर्ट – सन्नी भगत

https://youtu.be/ciq6sL3UtHE

नवादा सदर अस्पताल अपने कारनामों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है. कभी डॉक्टरों की लापरवाही तो कभी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मियों की मनमानी की वजह से बार-बार बिहार का स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हो जाता है. वहीं सदर अस्पताल में बेड पर मरीजो के बजाए कुत्ते आराम फरमा रहे हैं.

चौंकिए नहीं यह सच है. बिहार में सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति की खबरें और तस्वीरें सामने आती रही हैं. नवादा से एक ऐसी ही तस्वीर और सामने आई है जिसमें आवारा कुत्ते सदर अस्पताल के बेड पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. सरकारी अस्पताल के बेडों पर कई आवारा कुत्ते डेरा जमाए हुए हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इसी वार्ड में मरीजों के भी बेड लगे है. मरीजो की मानने तो उन्हें अस्पताल द्वारा बेडसीट और कंबल भी नहीं दिया जाता लेकिन कुत्तों के लिए सबकुछ मुहैया है.

गौरतलब है कि बदहाल हो रही नवादा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा के इस बदतर नमूने को देख कर एक बार फिर यह सवाल कौंधने लगता है कि क्या बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे बदलाव की यही सच्चाई है. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में हो रही लगातार गिरावट के कारण अब मरीज की बजाय कुत्तों को अस्पताल की बेड पर आराम फरमाते देखा जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.