नवादा : कुआं में गिरा नीलगाय, ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया बाहर

सन्नी भगत
https://youtu.be/H6gPzMKT_L8
नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के कमालपुर गांव में शुक्रवार की रात में जंगल से भटक कर एक नीलगाय कुआं में गिर गया. जिसे सुबह देखने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया.
बता दें कि कुएं में गिरे नीलगाय को ग्रामीणों ने सुबह में देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी सुचना वन विभाग के अधिकारी बासुदेव यादव को दिया. वही सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ वन विभाग की टीम कुएं के पास पहुंची.
वहीं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से नीलगाय को कुएं से बाहर निकाला. ग्रामीण रामस्वरूप यादव ने कुआं के अंदर जा कर उस निलगाय को बांधा. जिसके बाद लोगों ने मिलकर रस्सी खिंच नीलगाय को कुएं से बाहर निकाला और फिर उसे वापस जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
Comments are closed.