Abhi Bharat

नवादा : छापेमारी में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट और नक़ली देशी शराब बरामद, कारोबारी फ़रार

सन्नी भगत

नवादा बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी कारोबारी बाज़ नही आ रहें हैं. बिहार में शराब की खेप की प्रवेश के साथ साथ नक़ली शराब बनाने की सिलसिला जारी है. वहीं शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के भोला विगह गांव में विभिन्न जगहो में खेत के अंदर गाड़ कर रखी गयी भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

बता दें कि आठ प्लास्टिक की बड़ी बड़ी गैलन में रखी लगभग 300 लीटर कच्चा स्प्रिट व आठ प्लास्टिक की बोरी में रखी लगभग 1500 पिस देशी शराब बरामद किया है. वहीं कारोबारी को गाँव में पुलिस की आने की भनक लगते ही मौक़े से कारोबारी फ़रार हो गया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने खेत में विभिन्न जगहों में गडी कच्ची स्प्रिट व ज़ब्त देशी शराब को निकाला ओर अपने साथ उत्पाद कार्यालय ले गए ओर कारोबारी की तलाश में जुट गए.

उत्पाद निरीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के भोला विगह गांव में एक खेत में विभिन्न जगहो में गाड़ कर भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट ओर देशी शराब गाड़ कर रखा हुआ है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठन कर छापेमारी की गई तो गाँव के खेत के विभिन्न जगहों में गाड़ कर रखी आठ प्लास्टिक की बड़ी बड़ी गैलन में लगभग 300 लीटर कच्चा स्प्रिट व आठ प्लास्टिक की बोरी में रखी लगभग 1500 पिस देशी शराब बरामद किया गया हैं और कारोबारी की तलाश जारी है.

You might also like

Comments are closed.