नवादा : ससुराल गए युवक की हत्या, पुलिस ने श्मशान से अधजला शव किया बरामद

सन्नी भगत

नवादा में ससुराल गए युवक की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जलाने का प्रयास किया. वहीं किसी ने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दिया. सूचना मिलते ही आनन फ़ानन में मृतक के पिता युवक के ससुराल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पुत्र को जलते देख घटना की सूचना वारिसलीगंज थाना की पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलतें हीं मौक़े पर पहुँचे प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने अधजला शव को बरामद कर लिया.
बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक निवासी मदन यादव के 35 वर्षीय पुत्र संजय यादव शनिवार की देर शाम अपना ससुराल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सुरजु यादव के घर गया था. जहां ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया.
मृतक के पिता और परिजनों ने बताया कि संजय से बराबर ससुर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था. ससुर के साथ विवाद ही संजय के मौत का कारण बना. मृतक चार बच्चों का पिता था. फ़िलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.