नवादा : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चियों समेत तीन की डूबकर मौत
सन्नी भगत
नवादा से बड़ी खबर है. जहां कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी. हादसा कौआकोल थाना के सोखोदेवरा गांव स्थित सूर्य मंदिर तालाब की है.
बताया जाता है कि मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले के नदी, तालाब में स्नान करने वालों की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं कौआकोल थाना के सोखोदेवरा गांव स्थित सूर्य मंदिर तालाब में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान के दौरान दो बच्चियां नदी में डूब गई. बच्चियों को पानी में डूबता देख बचाने के क्रम में सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष व जमुई जिले के अलीगंज प्रखण्ड में शिक्षक पद पर कार्यरत अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों में मिथिलेश सिंह के पुत्र अविनाश कुमार, हरदेव महतो की पुत्री अनुराधा कुमारी व बाल्मीकि साव की पुत्री शिल्पी कुमारी बताये जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
Comments are closed.