Abhi Bharat

नवादा : सफ़ेद सोना का माफ़िया उद्दीन मियां हथियार व ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सन्नी भगत 

https://youtu.be/Y83p4XNCUik

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी अवैध अभ्रक उत्खनन को लेकर पुलिस व वन विभाग की टीम ने सघन छापेमारी अभियान जारी रखा. जिसमें शुक्रवार को सवैयाटाड़ पंचायत के चटकरी गांव के समीप चल रहे शारदा माइंस में अवैध अभ्रक उत्खनन पर सघन छापेमारी की गयी. 

इस दौरान अभ्रक माफियाओं के बने कार्यालय को ध्वस्त किया गया. साथ ही खनन के लिए तैयार प्रारूपों को भी विनष्ट कर कारोबारियों की कमर तोड़ने का प्रयास किया गया. वहीं मौक़े से छापेमारी के दौरान शारदा माइंस पर माइका खनन कर रहे दो हाईवा ट्रक व एक ट्रैक्टर समेत खनन कारोबारी उद्दीन मियां को नाइन एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. साथ हीं वहां रखे विस्फोटक सामग्री पावर जेल, डेटोनेटर जिलेटिन जब्त किए गए. 

बता दे की इस सीमावर्ती क्षेत्र के 80 स्क्वायर किलो मीटर में फैली है. वही शारदा माइंस का सरकारी लीज मोदी बंधुओं को दिया गया था. जो कि 1998 में हीं समाप्त हो गया था. 2016 में छापेमारी के दौरान 15 लोगों के साथ 13 बंदुको को भी जब्त किए गए थे. सघन छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीएफओ नवादा अवधेश कुमार झा व एएसपी अभियान कुमार आलोक ने किया. यह छापेमारी अभियान एसटीएफ, एसएसबी, स्वायट नवादा के साथ रजौली पुलिस की मदद से चलाया गया.

You might also like

Comments are closed.