नवादा : रिटायर्ड दारोगा के बेटे से दिनदहाड़े पांच लाख की लूट

सन्नी भगत
नवादा में गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे से शहर के भीड़ भाड़ इलाके से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि पीड़ित एसबीआई मेन शाखा से रुपये निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के खुरी नदी पुल पर धात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोसला गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा कपिल देव के पुत्र अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपने बीमार पिता के इलाज के लिए एसबीआई के मुख्य शाखा से रुपए को निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे कि गोंदापुर खुरि नदी पुल पर घात लगाए बाइक सवार दो बदमाश पलक झपकते ही रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी.
वहीं मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि रिटायर्ड दरोगा के भाई ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने पीड़ित की पहले से ही रेकी की होगी, जिस आधार पर इस घटना को अंजाम दिया गया.
Comments are closed.