नवादा : सर्राफा की दुकान में देर रात भीषण चोरी

सन्नी भगत
नवादा में बुधवार की देर रात सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार में रामजी प्रसाद के कनक ज्वेलर्स में रात्रि मे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने अपने साथ रखे गैस कटर की सहायता से सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार में कनक ज्वेलर्स की दुकान में देर रात जम कर लूटपाट की. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से भाग निकले. चोरों ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान में रखे लाखों का सोना व चांदी के साथ ही नगदी लेकर बेख़ौफ चलते बने. वहीं चोरी की इस वारदात से आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गया हैं.
बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह आसपास के लोगों ने देखा की रामजी प्रसाद के कनक ज्वेलर्स की दुकान का जेवरात के ख़ाली डब्बे दुकान के बाहर फ़ेका हुआ था. ग्रामिणो ने इसकी सूचना सर्राफा व्यवसायी राम जी प्रसाद को दी. वही सूचना मिलते ही स्वर्ण व्यवसाय रामजी प्रसाद आनन फ़ानन में अपनी दुकान पहुँचे और अपनी दुकान का शटर उठा के देखा तो दुकान में रखी तिजोरी का लॉकर को गैश कटर से काटकर तिजोरी में करीब 2 लाख ऊपर का जेवरात गायब थे.
जिसके बाद दुकान मालिक ने बरदाहा बाजार में स्तिथ कनक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी वंही मौक़े पर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची सिरदला पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और स्वर्ण व्यवसायी राम जी प्रसाद के व्यान पर सिरदला थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई हैं. इस संबध में सिरदला थाना के सहायक प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तहकीकात जारी है.
Comments are closed.