Abhi Bharat

नवादा : अवैध माइका माइन्स में चाल धंसने से पति-पत्नी दबे, पति की मौत

सन्नी भगत

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के कोरईया माइंस पर माइका खनन करने के दौरान चाल धंसने से पति-पत्नी दब गए. जिसमें मजदूर पति की मौत हो गई है.

मृतक के पिता शुकर सिंह ने बताया कि खदान किसी एक का नहीं है. वहां गांव के सारे लोग खनन का कार्य करते हैं और खनन में निकले माइका को माइका कारोबारी के यहां किलो के भाव से बेचते हैं. जिससे यहां के गरीबों का भरण पोषण होताा है. जहां पर माइका खनन हो रहा था उसी के दौरान उपर से पत्थर खिसक कर खनन करने वाली चाल पर गिर गया. खनन कर कर रहे बेटा और बहु दोनों दब गए ,जिसमें बहु के उपर कम मलवे गिरने से वह सिर्फ घायल होकर रह गई तथा बेटे मलवे नीचे दबा हुआ रह गया. वहीं आनन फ़ानन में झारखंड स्तिथ निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाने लगे. लेकिन इलाज मिलने से पहले हीं उसकी मौत रास्ते में हो गई.

वहीं इस घटना की सूचना पर पहुँची गुरुवार की सुबह रजौली थाना के एएसआई कमलेश सिंह अपने पुलिस बल व एसटीएफ के जवानों के साथ मृतक के गांव पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराना चाहा. लेकिन ग्रामीण हंगामे व विरोध करने लगे. परिजनों व ग्रामीणों के विरोध के कारण मृतक की लाश पुलिस नहीं ला सकी. वहीं  प्रभारी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया है कि पत्थर गिरने से युवक की मौत हो गई है. किसी ने आवेदन नहीं दिया है जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

You might also like

Comments are closed.