Abhi Bharat

नवादा : वाहनों में तहखाना बना कर लाई जा रही विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सन्नी भगत 

https://youtu.be/cTESQC1_ZBY

नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच 31 पर स्तिथ बरेव अड्डा के पास सोमवार की रात वाहन जांच के दौरान एक टाटा सूमो में विभिन्न जगहों बने हुए तहखानों से 590 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों कारोबारी कोडरमा जिला के राज कुमार और दूसरा छोटे लाल को अपने गिरफ्त में लिया.

वहीं कोडरमा की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक पर खाली प्लास्टिक बोरे से ढकी 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया और वाहन को भी जब्त कर लीया गया. गिरफ्तार कारोबारी नवीन कुमार बेला थाना क्षेत्र और दूसरा पटना जिला के बख्तियारपुर निबासी सुनील कुमार बताया जा रहे हैं.

उत्पाद निरीक्षक बिनोद कुमार खलीफा ने बताया बीती रात एनएच31 बरेव अड्डा के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड के कोडरमा की ओर से आने वाली वाहनो की जांच की जा रहा थी. इसी बीच तभी कोडरमा की ओर से आ रही विभिन्न वाहनों को जांच के लिए टीम ने रोका. वहीं जांच के क्रम में लाल सूमो में विभिन्न जगहों में तहखाना बना कर लाई जा रही 590 बोतल विदेशी शराब बरामद किया व एक टाटा मैजिक पर प्लास्टिक की बोरी से ढकी 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ दोनों वाहनों से 4 कारोबारी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

You might also like

Comments are closed.