नवादा : मोमबत्ती वाहन लूट का उद्भेदन, हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
सन्नी भगत
https://youtu.be/PGlII4d70Ig
नवादा में पिछले दिनो हुई सीतामढ़ी थाना क्षेत्र से एक पिकअप भान पर लदी 80 कार्टून मोमबत्ती की लुट का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को नवादा एसपी हरी प्रसाथ एस ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर इसका ख़ुलासा किया.
बताते दें कि सीतामढ़ी ओपी क्षेत्र में दिनांक 12 अक्टूबर को एक पिकअप भान पर लदी 80 कार्टून मोमबति की लूट हुई थी अज्ञात अपराधियों के द्वारा NH 82 पर पिकअप भान के चालक को पिस्तौल का भय व नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर मोमबति लदी पीकअप भान व चालक का मोबाईल लूट लेने के आरोप में नरहट (सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या 262/ 18 दर्ज किया गया. वहीं इस घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें रजौली डीएसपी डीआईयू की टीम व सीतामढ़ी ओपी की पुलिस पदाधिकारियों को एवं कर्मियों को शामिल किया गया. वहीं विशेष छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूट की घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से 3 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस व् पिकअप वाहन चालक से लूटी गई एक मोबाइल सहित कुल 4 मोबाइल सेट बरामद किया गया और इस कांड में लूटे गए पिकअप भान एवं उस पर लदी 80 कार्टून मोमबत्ती को भी नवादा जिला के मस्तान गंज क्षेत्र के बरामद किया गया. अपराधियों ने अपने अपने स्वीकारोकित बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में संलिप्त रुस्तम कुमार पिता शैलेंद्र केबट, अनुज कुमार उर्फ प्रदुम्न कुमार, पिता सुखदेब केबट, मनीष कुमार पिता उपेन्द्र रॉउत, साकिन चौधरी नगर नवादा, रवि कुमार पिता उपेन्द्र रौउत जलालपुर अकबरपुर निवासी को असलहे के साथ रंगे हाथ पुलिस ने धर दबोचा. एसपी ने कहा कि इन चारों का आपराधिक गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जुर्म की दुनिया में कदम रखने की बाते कही.
Comments are closed.