नवादा : शादी की तैयारियों के बीच गैस सिलेंडर फटने से दर्जनो लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर
सन्नी भगत
https://youtu.be/xFSBaObYQNI
नवादा के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बोखरा गांव में एक शादी का जश्न दुःख में बदल गया. जहां गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के दर्जनो लोग बुरी तरह से झुलस गए है. वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताता जाता है कि जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी चंद्रदेव चौधरी की पुत्री मुनिया की शादी होने वाली थी. मंगलवार को बारात आने वाली थी. लोग तैयारियों में जुटे थे. इसी दरम्यान सोमवार की शाम में खाना बनाने के दौरान चूल्हे में आग लगाते ही वह भभक उठा. वहीं भभक उठे आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई. वहीं घर में बैठे लोग भी आग की चपेट में आ गए. आग बुझाने के क्रम में सिलेंडर से जोरदार आवाज भी हुई. गाँव में शादी समारोह में गैस सिलिंडर फटने की ख़बर आस पास के गाँव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद घर में अफ़रा तफ़री ओर चीख-पुकार मच गई.
वहीं शादी समारोह में भाग ले रहें लोगों द्वारा सभी घायलों को आनन फ़ानन में इलाज के लिए सीएससी हिसुआ में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. झुलसे लोगों में देव चौधरी, गोरेलाल चौधरी, मोना देवी, खुशबू देवी, घौली देवी, मुना देवी, सुनीता देवी, रामवति देवी, मोहन चौधरी, निर्मला देवी, रुबी देवी, खुशी कुमारी व पायल कुमारी शामिल हैं.
Comments are closed.