नवादा : दहेज़ दानवों ने ली विवाहिता की जान, सास गिरफ़्तार
सन्नी भगत
नवादा में बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी दहेज़ दानवों की भूख ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. दहेजबंदी के बावजूद नवविवाहितों की हत्याएं हो ही रही है. जहां बिहार में महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है वहीं महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना ओपी क्षेत्र के लोहरपुरा गांव का हैं जहां दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू के हाथ पैर बांध गला घोट कर हत्या कर दी. वहीं आस-पास रहें ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजन व पुलिस को दी.
उधर, घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि पकरीबारावा के अटारी गांव निवासी रंजीत चौधरी से एक साल पूर्व शादी हुई थी. जिसके बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले लगातार मांग कर प्रताड़ित किया करते थे. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत भी लगाई गई थी. मृतक के परिजन मुकेश चौधरी ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि मारपीट की गई है और उसके बाद उसे हाथ पैर बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
वहीं कादिरगंज थाना अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्या की वजह दहेज बताई गई है. मायके वालों ने पति रणजीत चौधरी ससुर राम बृज, सास सुमित्रा देवी व भैसुर दिनेश कुमार के ख़िलाफ़ आवेदन दिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और त्वरित कारवाई करते हुए मौक़े से सास सुमित्रा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
Comments are closed.