Abhi Bharat

नवादा : डॉक्टर दंपत्ति ने मुखिया और सरपंच पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

सन्नी भगत

https://youtu.be/zI5X-Usczno

नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव के डॉक्टर दंपति डॉ अपूर्वा हर्षवर्धन नारायण ने स्थानीय मुखिया और सरपंच पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उनके द्वारा स्थानीय मुखिया सुबोध कुमार और सरपंच रामबालक मिस्त्री सहित अन्य छः लोगों के खिलाफ नवादा एसपी को लिखित शिकायत दी गयी है. जिसमें उनकी पुस्तैनी दो बीघा जमीन को हथियाने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि डॉ अपूर्वा नारायण सिन्हा ने एसपी को लिखित सूचना देकर शिकायत दर्ज करवाने के बाद नवादा अतिथि गृह में मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि वे जमींदार फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. नालंदा ज़िला के राजगीर स्थित गर्भ कुंड में उनकी अपनी विरासत है जिसे बिहार सरकार को दिया गया है. उन्होंने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव में जमीन बचाने व गांव के दबंग लोग खासकर बसकंडा गाँव के मुखिया, सरपंच व कुछ ग्रामीणों के द्वारा मेरे निजी जमीन पर प्लॉट संख्या 2226 दो बीघा जमीन मंदिर छठ पूजा स्थल पर कब्जा करने की फिराक में है. जबकि उनके पूर्वजों द्वारा बसकंडा गांव में पहले से ही मंदिर व स्कूल के लिए जमीन दिया गया है. वहीं उन्होंने और उनके पति हर्षवर्धन ने छः लाख रुपये की राशि से छठ के लिए तालाब घाट का बसकंडा गांव में निर्माण भी करवाया है.

डॉ अपूर्वा और उनके पति ने मुखिया सुबोध कुमार और सरपंच रामबालक मिस्त्री के अलावें नीरज सिन्हा, शैलेश सिन्हा, मुंन्ना सिंह, रौशन सिंह, विकास सिंह व सत्यम सिंह पर जबरन जमीन हथियाने व जान मारने की धमकी देने के संदर्भ में स्थानीय पुलिस, अकबरपुर सीओ, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ नवादा डीएम और एसपी को लिखित सूचना देकर जान माल की गुहार लगाई है.

You might also like

Comments are closed.