Abhi Bharat

नवादा : छठ पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश 

सन्नी भगत

नवादा छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने एवं पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला पदाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 167 महत्वपूर्ण स्थानों पर 334 कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किये है.

जिले के सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में एसएम कैसर सुल्तान, उप विकास आयुक्त, नवादा रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा तथा अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली अपने-अपने अनुमंडल के सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.

नियंत्रण कक्ष संबंधित अनुमंडल में अनुमंडल दण्डाधिकारी के अधीन कार्य करेगा

किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम दस्ता, ब्रजवाहन, चिकित्सक दल एवं जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एम्बुलेंस आदि 24 घंटे तैनात रहेंगे. पर्व के दौरान विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिकायत / दुर्घटना या आपात स्थिति के लिए फ्यूज काॅल सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका मोबाइल नम्बर- 7033095811 / 7033095812 पर सम्पर्क किया जा सकता है. आपात स्थिति से निपटने हेतु सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि चिकित्सीय पदाधिकारी व कर्मी आवष्यक सामग्री तथा जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एम्बूलेंस सहित जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करेंगे तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायेंगे.

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा एवं नगर पंचायत, हिसुआ, नगर पंचायत वारिसलीगंज, को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में नदी, घाटों, सरोवरों एवं तालाबों पर साफ-सफाई एवं जगह-जगह पर आवष्यकतानुसार पेय जल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला नजारत उपसमाहत्र्ता को निर्देष दिया गया है कि दिनांक 13.11.18 तथा 14.11.18 को सूर्य मंदिर घाट मिर्जापुर, तकिया पर तथा मुस्लिम चैक में वीडियोग्राफी करवायेंगे साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने मिर्जापुर, सूर्य मंदिर छठ घाट पर वहां के प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त परिसर में किसी भी वाहन का प्रवेश न हो तथा किसी भी प्रकार का दुकान न लगे. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पार नवादा की ओर से रेल पुल के नीचे से होते हुए धोवी घाट तक छठ पर्व हेतु जाने वाले मार्ग पर दिनांक 13.11.18 के संध्या से 14.11.18 के सुबह तक लगातार गश्ती की व्यवस्था कराना सुनिष्चिित करेंगे तथा नदी, घाट, पोखर, तालाबों के आस-पास सफाई, फिसलन की स्थिति में बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करेंगे.

सभी छठ घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था एवं चेंजिग रूम तैयार करने में रंगीन मोटे कपड़े का उपयोग करने हेतु आवष्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे.

You might also like

Comments are closed.