नवादा : जिला प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से जरूरतमंद व गरीबों के बीच कंबल वितरण
सन्नी भगत
नवादा जिले में गत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व गलन भरी हवाओं के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. खासकर गरीब लोगों के लिए जिनके पास रहने व पहनने तथा ओढ़ने के लिए प्रबंध नहीं है. उनके लिए ठंडक किसी मुसीबत से कम नहीं है. ऐसे में शासन व प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ठंड से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास से लोगों को राहत मिली है.
बताते चले कि नवादा में बढ़ रही ठंड को देखते हुये एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीओ अणु कुमार व सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गरीबों के सहायतार्थ कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत नवादा सदर अस्पताल से की गई.
जाड़े के दिन में गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए इस कंबल वितरण कार्यक्रम के बारे में एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि नवादा ज़िला प्रशासन ठंड से राहत दिलाने के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है इसी को लेकर कंबल वितरण पखवाड़ा शुरु किया गया है. यह एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस दौरान नवादा और आसपास के इलाके और गांवों में जाकर उन लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया जाएगा, जो ठंड से परेशान हैं और किसी कारणवश उनके पास कंबल नहीं है.
आज कंबल वितरण शुरुआत नवादा सदर अस्पताल में रहे मरीज़ों के बीच कंबल वितरित कर किया गया जो एक सप्ताह तक कंबल वितरण अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर ज़िला प्रशासन के लोग व सामाजिक कार्यकता, स्वाट की टीम भी मौजूद थे.
Comments are closed.