Abhi Bharat

नवादा : शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से हो रही थी शराब की बिक्री, महिलाओं ने खोला मोर्चा

सन्नी भगत

https://youtu.be/AYLAsdNZvsU

नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल जंगल बेलदरिया गांव में महिलाओं व ग्रामीणों ने रविवार को शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर आए और एनएच-31 को घंटो जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के कई घरों में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में देशी शराब को बरामद कर उसे बीच सड़क पर रख कर नष्ट कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. महिलाओं ने बताया कि गाँव में शराब माफियाओं द्वारा खुलेआम शराब बेची जाती है.

मौके पर मौजूद सुनैना देवी, पिंकी देवी, रूबी देवी, विनोद चौहान, रामबालक चौहान, रोहित कुमार आदि ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव व जंगल बेलदरिया में शराब का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार होता है. पुलिस को इस बात की सूचना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आज मजबूर होकर हमलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है.

You might also like

Comments are closed.