नवादा : कपड़े की शो रूम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

सन्नी भगत
नवादा नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान से सटे बिजली के खम्भे में देर रात बंगाल नंबर की एज ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे शॉट सर्किट होने से बिजली के खम्भे से सटे कपड़े की दुकान में चिंगारी पड़ी और आग लग गयी. आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया और अपना पैर पसारना शुरु कर दिया. वहीं आस-पास के लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग व दुकान के मालिक को इस घटना की जानकारी दी गयी.
आनन-फ़ानन अपने दुकान पहुँचे संचालक माजिद खान ने बताया कि मेरे दुकान से सटे बिजली के खम्भे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर जोड़दार टक्कर मार दिया था. जिससे शॉट सर्किट होने से मेरी दुकान में रखें लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया. वहीं आग अपना इतना विकराल रूप ले लिया था कि आग पर क़ाबू पाने आए मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.
दमकल कर्मीयो ने घंटो मशक़्क़त के बाद आग पर तो क़ाबू पा लिया मगर दुकान में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया. आग से लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया. आग की प्राथमिक वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.
Comments are closed.