नवादा : साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए 45 हजार रुपए
सन्नी भगत
नवादा में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गाँव निवासी कुंदन कुमार के पुत्र सौरभ गोपाल के एचडीएफसी बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिया.
घटना के संबंध में पीड़ित सौरभ गोपाल ने नवादा नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. नगर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित सैराभ ने बताया है कि दिनांक 01.09.2019 को दोपहर में 4461607475 नबर से कॉल आया कि आप ने एटीएम से 45,000 हजार रुपये निकाले हैं, तो पीड़ित गोपाल ने जबाब दिया कि नही हमने पैसा नही निकाला है. जिसके बाद बैंक के कर्मियों के द्वारा पीड़ित को एचडीएफसी बैक के शाखा में बुलाया गया. वह आनन फानन में एचडीएफसी बैंक पहुँचा तो बैंक कर्मियों ने दिखाया कि 10 हजार कर के चार बार और एक बार पांच हजार रुपये की आपके खाते से निकासी हुई है.
वहीं पीड़ित ने बताया कि बैंक वालो के मुताबिक रुपये की निकासी गया से की गई है जबकि एटीएम मेरे पास सुरक्षित था और रुपए निकासी का मैसज भी मेरे मोबाइल पर भी नही आया. वहीं उसने यह भी बताया कि मेरा एटीएम भी ब्लॉक कर दिया गया है. हताश होकर पीड़ित गोपाल ने नगर थाना को लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियो के खिलाफ करवाई की मांग की है. नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.